जमशेदपुर। साकची स्थित कोल्हान विश्वविद्यालय के शाखा कार्यालय में शाखा समन्वयक डॉ आर के चौधरी ने 73 वें गणतंत्र दिवस पर तिरंगा फहराया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इस मौके पर कोल्हान विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डाॅ राजेंद्र भारती, टाटा स्टील खेल विभाग के सिनियर स्पोर्ट्स एडमिनिस्ट्रेटर डा. हसन इमाम मल्लिक, तरुण चौधरी, मिथुन चंद्र महतो, आर सी ठाकुर आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर एनएसएस, एनसीसी एवं खेल के क्षेत्र में प्रतिभावान छात्रों को पुरस्कृत किया गया।