जमशेदपुर के वन विभाग कार्यालय में गणतंत्र दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया गया. इस दौरान डीएफओ ममता प्रियदर्शनी ने झंडातोलन किया. मौके पर वन विभाग के पदाधिकारी मौजूद रहे. झंडातोलन के बाद सभी ने राष्ट्रगान गाया और तिरंगे को सलामी दी. उन्होंने अपने संबोधन में सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी और कहा कि देश का संविधान सभी को अपना अधिकार देता है और सभी को इसको जानने की जरूरत है. लोगों को अपने अधिकार के साथ साथ अपने कर्तव्य को भी जानना होगा ताकि लोग जागरूक हो सके. आज हम सब कोरोना की तीसरी लहर में है. इस दौरान लोग मास्क पहनकर अपने कर्तव्य का भी पालन कर रहे है. उन्होंने कोरोना नियमों का पालन करने पर सभी का आभार भी जताया. इधर वन विभाग ने मानगो कार्यालय में भी गणतंत्र दिवस मनाया गया.