26जनवरी 73वॉ गणतंत्र दिवस के अवसर पर केयर फोड़ नीड के द्वारा किया गया कार्यक्रम

Spread the love

26जनवरी 73वॉ गणतंत्र दिवस के अवसर पर Care for need द्वारा आयोजित निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया और साथ ही बिरसा बॉक्सिंग सेटंर के बच्चों प्रोत्साहित करने के लिए उन्हे हमारी संस्था के तरफ से 15 बच्चों को track shuit और स्पोर्ट्स जूता दिया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन बिरसा नगर 3 न. जोन के राजकीय मध्य विधालय (birsanagar boxing center) में किया गया। इस नेत्र जाँच शिविर मे 85 लोगो का नेत्र जाँच हुआ! इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे जसपाल सिंह,विवेक साह,रूपा सरकार, आर एस राजू, केनुट केरकेट्टा, वेंकट राव, एस दत्ता, गगां राम, बिबेक धोष,गणेश पाॅल,एस चाकी,राजीव, संतोष जायसवाल,असलम खान,सुनील सोरेन, ए के सिंह,रवि कुमार,भीम कुमार,और समिति के सभी सदस्यो का महत्वपूर्ण योगदान था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *