देवघर के के0के0एन0 स्टेडियम में उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री व पुलिस अधीक्षक धनंजय कुमार सिंह की उपस्थिति में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया। इसके अलावे पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में जैप-5 के जवानों की टुकड़ी सहित महिला/पुरूष पुलिस जवान, गृह रक्षा वाहिनी कैडेरों ने हिस्सा लिया। इस दौरान सार्जेन्ट मेजर शेरू रंजन द्वारा पूर्वाभ्यास करने वाले प्रतिभागियों का नियमानुसार नेतृत्व किया गया। उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री ने कहा कि कोविड महामारी को देखते हुए सीमित संख्या (500 लोग) के साथ मुख्य अतिथि मंत्री निबंधन, अल्पसंख्यक, कल्याण तथा पर्यटन कार्य विभाग के हफीजुल हसन के द्वारा झंडोतोलन किया जाएगा। आगे उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के दिन मुख्य कार्यक्रम स्थल स्थानीय के0के0एन0 स्टेडियम में निर्धारित कोविड गाईडलाइंस का पालन करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। साथ ही गणतंत्र दिवस-2022 कार्यक्रम में किसी भी प्रकार से 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की भागीदारी नही होगी; इस हेतु संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिया जा चुका है।
इसके अलावे पुलिस अधीक्षक धनंजय कुमार सिंह द्वारा जानकारी दिया गया कि 73वें गणतंत्र दिवस कार्यक्रम हेतु पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों को उचित दिशा निर्देश दिया जा चुका हैं। पैरेड में हिस्सा ले रही चारों टुकड़ियों के जवान एक समान मास्क में रहेंगे व कोविड महामारी के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए गणतंत्र दिवस के पैरेड कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। आगे उन्होंने कहा कि शहर में पुलिस गस्ती और तेज कर दी गई हैं, ताकि शहर में सुरक्षा व्यवस्था व यातायात व्यवस्था दुरूस्त रहे।