एमजीएम मेडिकल अस्पताल और एमजीएम कॉलेज में पदस्थापित होमगार्ड जवान जो कोरोना काल में ड्यूटी किए थे उन्हें प्रोत्साहन राशि सरकार की तरफ से दी जाएगी ।इसको लेकर एक कमेटी का गठन किया गया है। हालांकि आज एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक ने होमगार्ड जवानों के प्रोत्साहन राशि के फाइल को आगे बढ़ाते हुए कमेटी तक पहुंचा दी है। अब कमेटी के निर्णय के बाद प्रोत्साहन राशि होमगार्ड जवानों के खाते में जाएगा। आपको बता दें कि एमजीएम अस्पताल और कॉलेज में लगभग 100 होमगार्ड जवान ड्यूटी पर है और इन होमगार्ड जवानों को राज्य सरकार ने पहले ही ऐलान किया था कि कोरोना काल में ड्यूटी करने वाले जवानों को प्रोत्साहन राशि दिया जाएगा ।हालांकि कमेटी यह जांच करेगी कि कौन सा होमगार्ड जवान करोना काल में कौ ड्यूटी पर थे और कौन नहीं।