देवघर जिला में बालू उत्खनन पर रोक के बावजूद बालू का अवैध उठाव बदस्तूर जारी है। खनन विभाग और पुलिस द्वारा बालू लदे ट्रैक्टर, ट्रक के पकड़ने की कार्रवाई के बावजूद अवैध बालू उठाव पर पूरी तरह से रोक नहीं लग सका है। इसके बाद देवघर जिला प्रशासन और जिला खनन विभाग बालू के अवैध कारोबार पर सख्ती की तैयारी कर रही है। इसके तहत बालू के अवैध कारोबार से जुड़े लोगों को चिन्हित कर इनके खिलाफ कार्यवाई की तैयारी की जा रही है। देवघर के जिला खनन अधिकारी राजेश कुमार ने इसकी पुष्टि की है।