चाईबासा: चाईबासा अंदोलन में कई पुलिस कर्मी हुए घायल, एक को तीर भी लगी, इलाज के लिए एमजीएम और टीएमएच में हुए भर्ती

Spread the love


अलग देश कोल्हान बनाने को लेकर चाईबासा में हो रहे आंदोलन में ग्रामीण लगातार उग्र होते नजर आ रहे है. रविवार को हुए आंदोलन के दौरान एक ओर जहां ग्रामीणों ने पुलिस पर पत्थरबाजी वहीं ग्रामीणों ने तीर से भी हमला किया. इस घटना में चाईबासा पुलिस के जवान 34 वर्षीय ब्रिज भुषण मिश्रा घायल हो गए. ब्रिज भुषण के कमर में एक तीर जाकर लगी जिससे वह घायल हो गए. आनन फानन में उन्हे तत्काल इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां से तीर को बीच से काटकर तत्काल बेहतर इलाज के लिए टीएमएच रेफर कर दिया गया जहां उनकी स्थिती गंभीर बनी हुई है. अस्पताल में डॉक्टर उनके इलाज में लगे हुए है. ब्रिज भुषण के अलावा अन्य जवानों को भी चोट आई है जिनमें कुछ का इलाज चाईबासा सदर और कुछ का इलाज जमशेदपुर के एमजीएम में चल रहा है. घायलों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. बता दे कि चाईबासा के ग्रामीण इन दिनों कोल्हान को अलग देश बनाने के लिए आंदोलन कर रहे है. इस दौरान उन्होने अपनी ओर से अलग नियुक्ती भी की है. जानकारी मिलने पर पुलिस ने नियुक्ति करने वालों को गिरफ्तार भी किया जिसके विरोध में ग्रामीण आदोलन पर सड़क पर उतर आए है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *