राजनगर प्रखंड के बड़ा सिजुलाता पंचायत अंर्तगत पाटाहेंसल गांव में रविवार को ग्राम देवी की पूजा अर्चना सादगी से सम्पन्न हुई।वहीं गांव के ग्रामीणों ने ग्राम देवी के समक्ष माथा टेक श्रद्धा पूर्वक गांव की शांति व कोरोना महामारी से निजात के पार्थना व पूजा अर्चना की।इसी दौरान गांव के वार्ड सदस्य अजित मंडल ने बताया प्रतिवर्ष मकर पर्व के दूसरे रविवार को ग्रामदेवी स्थान पर पूजा अर्चना की जाती है।वहीं पिछले दो वर्षों से कोरोना महामारी के मद्देनजर कम संख्या में केवल गांव के भक्त पूजा अर्चना हो रही है।वहीं गांव के नाइके बाबा शशि सरदार के द्वारा ग्राम देवी की पूजा सादगी से की गई जहां गांव में शांति और निरोग बने रहने की प्रार्थना की गई।वहीं इस मौके पर ग्राम प्रधान अर्चन मंडल,वार्ड सदस्य अजित मंडल,सुजीत मंडल,नाया शशि सरदार, तपन मंडल,अमित मंडल,अंगद मंडल,शयामल मंडल,पंकज, अचिन्तो,नारायण,बिगणेश्वर,अनादि,प्रणव मंडल,भोलानाथ गोप,श्रीनिवासन गोप,चालाक गोप,जगदीश गोप,विवेकानंद ज्योतिषी,ग्राम डाकुवा विशे मुखी आदि का उपस्थित थे।
सरायकेला/राजनगर से रवि कांत गोप की रिपोर्ट