चांडिल। नीमडीह प्रखंड के दूमदुमी स्थित सुभाष पार्क में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चांडिल नगर इकाई द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वां जयंती दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर जन्म जयंती पर पराक्रम दिवस मनाया गया। इस मौके पर आलोक नाग, सनातन गोराई, समाजसेवी हरिकृष्ण सिंह सरदार, बिशु दास,बिष्णु कुमार, रीता माहाली सहित कई लोग उपस्थित थे।