खरसावां प्रखंड अंतर्गत पदमपुर गांव में शुक्रवार को जिला परिषद सदस्य कुंवर सिंह बानरा ने 140 फीट पीसीसी सड़क का शिलान्यास शिलापट्ट का अनावरण कर किया। उक्त सड़क मनसा मंदिर से गोला बांदिया के घर तक पीसीसी सड़क का निर्माण किया जाएगा। इस योजना में सात लाख 37 हजार 300 रुपए खर्च होंगे। इस पीसीसी सड़क का निर्माण 15वें वित्त आयोग के जिला परिषद सदस्य की ओर से किया जा रहा है। मौके पर चमचम बांदिया, आकाश बांदिया, मुन्ना सिंह, गोविंदनाथ साहदेव, अमित सिंहदेव,रोनी सिंहदेव, कुदराज बांदिया समेत काफी संख्या में गांव के ग्रामीण उपस्थित थे।