जमशेदपुर: बागबेड़ा थाना अंतर्गत हरहरगुट्टू में प्रिंस पर जानलेवा हमला करने वाले अमन पाठक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने घटना के 24 घंटे के अंदर ही मामले का खुलासा कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने अमन के साथी उलीडीह निवासी मनोज कुमार उर्फ लिकलिक और मनीष कुमार यादव को भी गिरफ्तार किया है. इनकी निशानदेही में पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथियार और वाहन भी बरामद कर लिया है. पुलिस ने अमन को घटना के थोड़ी देर बाद ही टाटानगर स्टेशन से उस वक्त गिरफ्तार किया जब वह ट्रेन से कोलकाता भागने की फिराक में था. अमन ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह जिस युवती से प्रेम करता है. प्रिंस उसके और उसकी प्रेमिका के बीच दरार पैदा कर रहा था. इसके अलावा वह प्रिंस के साथ फाइनेंस कंपनी में काम करता था. प्रिंस के कारण ही उसकी नौकरी छूटी थी. घटना के दिन उसने अपने साथी मनोज और मनीष को बुलाया और घोड़ा चौक के पास घटना को रणनीति बनाई. वहां से सभी प्रिंस के घर गए. घटना को अंजाम देने के बाद सभी वहां से फरार हो गया और अमन स्टेशन चला गया. पुलिस ने सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.