जगन्नाथ चटर्जी, चांडिल
चांडिल। गुरुवार को चांडिल प्रखंड कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में कोविड-19 वैक्सीन टीका लगवाने को लेकर बैठक किया गया। बीडीओ मनीष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में पूरे चांडिल प्रखंड क्षेत्र में 25 जनवरी तक सौ प्रतिशत हर व्यक्ति को फर्स्ट डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस बैठक में प्रखंड के लोगों को सेकंड डोज जल्द से जल्द लगवाने का भी लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा 25 तारीख तक 15 से 18 वर्ष के स्कूली विद्यार्थियों को लगने वाले टीका को 60 प्रतिशत तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। बीडीओ मनीष कुमार ने फर्स्ट और सेकंड दोनों डोज लगवाने वाले फ्रंटलाइन वर्कर से बूस्टर डोज लगवाने का अपील किया है। बैठक में मुख्य रूप से चांडिल अनुमंडल अस्पताल प्रभारी डॉ एच एस शेखर उपस्थित थे।