जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत सदर अस्पताल पर वैक्सीन का डोज लगातार दीया जा रहा है कोरोना महामारी के इस दौर में जहां लोग जान की सुरक्षा के लिए लगातार वैक्सीन ले रहे हैं वही महामारी इस दौर में वैक्सिंन के बाद बूस्टर डोज ले रहे हैं जहां अस्पताल के महिला कर्मचारि माधवी मंडल ने बताया कि वैक्सीन सेकंड डोज लेने के विगत 9 माह बाद बूस्टर डोज दीया जा रहा है जहां प्रतिदिन 300 कोविड सील्ड वैक्सिंन आने के बाद लोग जागरूक होकर प्रतिदिन 200 से अधिक व्यक्ति महिला एवं पुरुष वैक्सीन ले रहे हैं कोरोना महामारी में कई लोग अपनी जान गवा चुके हैं महामारी के के इस दौर पर जुगसलाई पीसीआर प्रशासन के ए एस आई ज़की इमाम नें भी जागरूक होकर वैक्सीन सेकंड डोज के 9 माह बाद बूस्टर डोज लगवाए.
इसकी सारी जानकारी सदर अस्पताल के महिला कर्मचारी माधवी मंडल ने दिया.