जमशेदपुर में इन दिनों झूठी मजबूरी बताकर आम जन से ठगी करने का गिरोह सक्रिय है. ये गिरोह दूसरे राज्य से शहर आते है और बहाना बनाकर लोगों से रुपयों की मांग करते है. ऐसे ही छह संदिग्धों को आजादनगर थाना क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने पकड़ा. पूछताछ करने पर सभी ने खुद को बिहार के सिवान जिले का बताया. पूछताछ करने पर स्थानीय लोगों ने सभी को पुलिस के हवाले कर दिया. आजादनगर थाना में रखकर सभी से पूछताछ की जा रही है. पकड़ाए गए लोगों में संदीप, नीरज, पंकज, पीयूष, साजन और एक अन्य शामिल है. स्थानीय लोगों ने अनुसार बीते एक हफ्ते से क्षेत्र में कुछ लोग बहन के शादी या मां के इलाज के नाम पर लोगों से रुपयों की मांग करते दिख रहे थे. कुछ दिनों से इनकी गतिविधि ठीक नहीं दिख रही थी, आज सभी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. लोगों ने बताया कि कुछ दिनों पहले इन्ही लोगों को कपाली थाना क्षेत्र में ऐसा करते पकड़ा गया था. उस समय भी लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया जहां थाने में फिर से ऐसा नहीं करने की लिखित के बाद सभी को छोड़ दिया गया था.