जुगसलाई नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी जे पी यादव के आदेशानुसार जुगसलाई नगर परिषद् अंतर्गत स्वच्छता रैंकिंग हेतु मूल्यांकन किया गय।
स्वच्छ रैंकिंग का मूल्यांकन स्वच्छ सर्वेक्षण के गाइडलाइन के तहत किया गया जिसमे मुख्या रूप से कचरे का ४ अलग भागो में संग्रहण( गीला /सूखा/घरेलू ख़तरनाक/सैनिटरी वेस्ट) , गीला कचरा निस्तारीकरण की व्यवस्था , परिसर की दीवारें दाग धब्बे रहित हो , साफ़ सफाई, सौंदर्यीकरण की व्यवस्था , 3R (Reduce Recycle एंड Reuse ) इनिशिएटिव के तहत उठाए गए कदम जिनमें बर्तन बैंक जिससे थर्मोकोल के वेस्ट को कम किया जा सके एवं क्लॉथ बैंक जिससे अनुपयोगी कपड़ों को वापस से उपयोग करने हेतु, स्कूलों में कर्मचारियों एवं आगंतुकों के लिए अलग शौचालय की व्यवस्था एवं उसमे हैंडवाश, डस्टबिन, लाइट, पानी,की व्यवस्था, प्लास्टिक प्रतिबन्ध से सम्बंधित नोटिस की डिस्पले, तथा कोविद 19 के रोकथाम के लिए जारी निर्देशों के अनुपालन जैसे थर्मल स्कैनर , सैनिटिज़ेर की व्यवस्था, बायोमेडिकल वेस्ट जैसे ग्लव्स, मास्क इत्यादि को रखने के लिए अलग से व्यवस्था तथा सर्वेक्षण सम्बन्धी जागरूकता जैसे स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के बारे में जानकारी एवं स्वच्छता महुआ एप्प से सम्बंधित जानकारी आदि थे।
स्वच्छता रैंकिंग
प्रथम – सैंट जॉन हाई स्कूल – हरा भरा एवम साफ सुथरा परिसर, वेस्ट वाटर रीसाइक्लिंग संबंधी एक्टिविटीज, सौंदर्यीकरण तथा प्लास्टिक वेस्ट संबंधित जागरूकता कार्यक्रम
द्वितीय स्थान – एम. ई. स्कूल – स्वच्छता सर्वेक्षण के बारे में जानकारी, स्वच्छता समिति का गठन
तृतीया स्थान – कन्या उच्च विद्यालय – दीवार पर पेंटिंग, परिसर की साफ सफाई
चतुर्थ स्थान- आर पी पटेल हाई स्कूल
पंचम स्थान – बाल भारती उच्च विद्यालय
मौके पर नगर प्रबंधक राजेंद्र कुमार, विशेषज्ञ सोनी कुमारी, सफाई पर्यवेक्षक मंजीत कुमार, सहेंद्र कुमार सिंह, हसीन खान मौजूद थे।