चांडिल। गुरुवार को सरायकेला खरसावां जिला कांग्रेस पार्टी ने चांडिल में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पंजाब दौरा के दौरान हुई घटना पर सरायकेला खरसावां जिला कांग्रेस पार्टी ने प्रतिक्रिया दिया है। सरायकेला खरसावां अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन ने कहा पंजाब के फिरोजपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में भाजपा के अपेक्षा के अनुरूप भीड़ नहीं जुटी थी। सभा में कुर्सियां खाली पड़ी हुई थी। प्रधानमंत्री के इसी फ्लॉप सभा को छुपाने के लिए भाजपा पंजाब कांग्रेस को बदनाम करने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस शासित प्रदेश पंजाब में प्रधानमंत्री और भाजपा की घटती लोकप्रियता को छुपाने के लिए भाजपा इस तरह का हथकंडा अपना रही है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरायकेला खरसावां अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन, कांग्रेस के जिला महासचिव राजू चौधरी, जिला सचिव सुकुमार गोराई, नित्या शंकर, उपेंद्र गिरी, राजकुमार महतो, आनंद माहली, प्रशांत महतो सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।