तीन तलाक पर कानून आने के बाद भी इसके मामले कम नहीं होते नजर आ रहे हैं ।ताजा मामला कोडरमा का है, जहां कोडरमा की रहने वाली आल्मा खातून जुबानी तीन तलाक के बाद न्याय के लिए मुख्यमंत्री से लेकर जिला प्रशासन का दरवाजा खटखटा रही है। आल्मा की शादी वर्ष 2018 में धनबाद के वासेपुर में मोहम्मद शाबिर के साथ हुई थी ।पढ़ी लिखी आल्मा को उसके पति शाबिर ने ऊंचे ख्वाब दिखाकर मुंबई ले गया, यहां आकर आल्मा के सपने उस समय चकनाचूर हो गए जब उसके पति ने उससे कुली का काम करवाना शुरू कर दिया ।जब आल्मा ने इसका विरोध किया तो न सिर्फ उसके पति बल्कि उसकी ननंद और परिवार के अन्य सदस्य उसके साथ मारपीट करने लगे और आधी रात को घर से निकाल दिया। आल्मा ने जब अपने पति से आरजू- मिन्नतें की तो बजाए मानने के पति ने उसे जुबानी तीन तलाक देकर उसे चलता कर दिया। आल्मा गरीब परिवार से आती है उसकी मां चूड़ी बेचकर अपनी बेटी को पढ़ा लिखा कर धूमधाम से उसकी शादी की । अब आल्मा न्याय के लिए मुख्यमंत्री को आवेदन दिया है ,साथ ही उसने कोडरमा पुलिस का भी दरवाजा खटखटाया है। इधर कोडरमा के डीएसपी संजीव कुमार सिंह ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया है ।