चाण्डिल: जमुना ऑटो में मजदूरों ने किया गेट जाम, दो मजदूरों के बीच हुए झड़प के बाद गोलबंद हुए थे मजदूर, हस्तक्षेप के बाद मामला हुआ शांत

Spread the love

कल्याण पात्रों रिपोर्ट


सरायकेला-खरसवां ज़िले के चांडिल के कारनीडी स्थित जुमना ऑटो कम्पनी पुर्व से ही स्थानिय मजदूर मामले में विवादित रहा है । जिसे लेकर आज सैकड़ों ग्रामीण ने जमुना ऑटो कम्पनी का गेट जाम कर दिया । स्थानिय मुखिया नरसिंह सरदार, जेएमएम पार्टी के कार्यकर्त्ता ने मजदूर को वापस लेने को लेकर गेट जाम कर दिया । कम्पनी प्रवंधक स्थानिय मजदूरों को दो गुट में बांटकर शोषण कर रही है ।

चाण्डिल के कारनीडी जमुना आटो इंडस्ट्रीज लिमिटेड कम्पनी को आज सुवह से ही स्थानीय ग्रामीण चिलगु मुखिया नरसिंह सरदार, जेएमएम कार्यकर्त्ता के नेतृत्व में गेट जाम कर दिया । पुरे ममाले में कम्पनी के प्रबंधक द्वारा मजदूरों को संगठित न होने को लेकर दो गुट में बांट किया है । जिससे लेकर एक गुट के मजदूर को पीछले तीन माह से काम से बैठा दिया गया था । ग्रामीण इस मामले को लेकर 2 धंटे गेट रखा । वही मुखिया ने बताय की आपसी विवाद को खत्म कर दिया गया था पर कम्पनी प्रबंधन इस तरह मजदुरों के बीच विवाद को पैदा करते रहता है जिससे स्थानिय मजदूर की समस्या होते रहती है।

जमुना आटो इंडस्ट्रीज लिमिटेड कम्पनी के युनिट हेड ने बताय की अक्टूबर माह में बोनस के दौरान कंपनी में मजदूरों के बीच मारपीट की घटना हुई थी, जिसमें मामला गंभीर होने पर प्रबंधन द्वारा मारपीट के मुख्य आरोपी वरुण तंतुबाई को काम से 3 महीने के लिए बैठा दिया गया था, इधर सोमवार को आरोपी मजदूर के काम पर बैठाए जाने की मियाद पूरी होने के बाद जब वह वापस काम पर लौटा तो मजदूरों के एक गुट द्वारा जिस का पुरजोर विरोध किया गया। वही युनिट हेड ने कम्पनी में मजदुरों के दो गुट में विवाद के बताया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *