जमशेदपुर में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. जिले के उपायुक्त लगातार बैठक कर खुद भी स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को उपायुक्त, एसडीओ, एडीएम सहित तमाम पदाधिकारियों ने जिले के कोविड सेंटरों और आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया. उपायुक्त ने सभी सेंटरों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. गौतलरत है, कि राज्य में हर दिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकार से मिले निर्देशों के तहत हर दिन जिला प्रशासन हर जरूरी एहतियात बरतते हुए जरूरी कदम उठा रही है. वहीं सिदगोड़ा प्रोफेशनल फ्लैट में बने क्वारेंटीन सेंटर की अव्यवस्था पर घोर नाराजगी जताई. बता दें कि चोरों ने यहां लगे सारे इलेक्ट्रीकल सामानों की चोरी कर ली है. उपायुक्त ने इस पर सख्त नाराजगी जताते हुए जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी को एफआईआर दर्ज कर चोरों की शिनाख्त कर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.