नेपाल से और 6 नाबालिग बच्चों का किया गया रेस्क्यू

Spread the love


चाईबासा :- पश्चिमी सिंहभूम जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से नेपाल के काठमांडू से और 6 बच्चों को रेस्क्यू करके चाईबासा लाया गया है। इन बच्चों को उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। इससे पहले चार बच्चों का रेस्क्यू किया गया था और दो बच्चे काठमांडू से भाग कर चाईबासा आ गए थे। अब तक कल 11 बच्चों का रेस्क्यू किया जा चुका है। इस अभियान के लिए डीसी और एसपी द्वारा चाईबासा एसडीपीओ बहामन टुटी के नेतृत्व में विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया है। जिसमें चाईबासा सदर के अंचलाधिकारी उपेंद्र कुमार, मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनोद कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक मिथुन कुमार व दशरथ जामुदा और चाइल्ड लाइन के सदस्य मोहम्मद इमरान शामिल है। आपको बता दें कि पश्चिमी सिंहभूम जिले के विभिन्न प्रखंडों से ह्यूमन ट्रैफिकिंग के माध्यम से शिक्षा के नाम पर तीन दर्जन से ज्यादा बच्चों को नेपाल के काठमांडू स्थित नमो बुद्धा मेडिटेशन एवं एजुकेशन संस्थान में भेजा गया है। इसमें से मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रांगामाटी गांव के 11 बच्चों को भेजा गया था। रंगमाटी गांव के एक बच्चे के पिता सालुका बोयपाई ने 9 दिसंबर को थाने में शिकायत दर्ज कराया था। इसमें दो लोगों ग्रामीण मुंडा राम जोंको और खूंटपानी प्रखंड के मटकमहातु गांव निवासी नारायण कांडेयांग को नामजद अभियुक्त बनाया गया था। मामला दर्ज करने के बाद जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से प्रयास शुरू किया गया और बाकी के नाबालिग 6 बच्चों को काठमांडू से वापस लाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *