
मृतक की पहचान ज्ञानु राय के रूप में की गई है. घटना की सूचना मिलते ही गम्हरिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार मृतक के परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं. बताया जाता है कि मृतक की पत्नी तीन दिन पूर्व बिहार के भोजपुर अपने गांव गई हुई थी. बड़ा बेटा पटना में रहकर पढ़ाई करता है, जबकि छोटा बेटा गांव में ही रहता है. बताया गया कि गुरुवार सुबह जब मृतक ज्ञानु राय ने अपने बेटे का फोन रिसीव नहीं किया तो बेटे ने घर में रह रहे किराएदार को फोन कर पिता से बात कराने को कहा. इसके बाद किराएदार जब मकान पहुंचा तो ज्ञानु राय को मृत अवस्था में पाया. इस घटना की जानकारी तत्काल किराएदार द्वारा परिजनों और पास में रह रहे मृतक के रिश्तेदारों को दी गई, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, हालांकि मौत के कारणों का स्पष्ट पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल सकेगा. मृतक घर पर ही छोटा-मोटा किराना दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
