
आजाद नगर पुलिस ने इस मामले में बैंक ऑफ बड़ौदा की चाकुलिया शाखा में तैनात क्लर्क शत्रुघन कुमार को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार आरोपी क्लर्क ने बैंक के लॉकर से सोने की चोरी की थी. गुप्त सूचना और तकनीकी जांच के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया. आजाद नगर थाना पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए बैंक से जुड़े अन्य दस्तावेजों और प्रक्रियाओं की भी जांच की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि चोरी की इस घटना में और कोई व्यक्ति शामिल तो नहीं था. पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है.
