
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सगीर और शहीद के रूप में हुई है। पुलिस ने बुधवार को दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इससे पहले इसी मामले में सात आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है। कुल 13 लोगों के खिलाफ इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
जानकारी के अनुसार, 14 दिसंबर को हुए मानगो थाना परिसर में किसी बात को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था। विवाद धीरे-धीरे बढ़ता गया और देखते ही देखते थाना परिसर में ही हंगामा और मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान थाना परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत स्थिति को नियंत्रित किया।
चूंकि यह घटना थाना परिसर जैसी संवेदनशील जगह पर हुई थी, इसलिए पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया। इसके बाद पूरे प्रकरण की जांच शुरू की गई। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज, प्रत्यक्षदर्शियों के बयान और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि इस घटना में कुल 13 लोग शामिल थे।
पुलिस ने पहले चरण में सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। वहीं, शेष आरोपियों की तलाश लगातार जारी थी। इसी कड़ी में बुधवार को पुलिस ने सगीर और शहीद को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद दोनों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि थाना परिसर में हंगामा और मारपीट करना कानून व्यवस्था को चुनौती देने जैसा है। ऐसे मामलों में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
