स्पेसशिप 2026 : जमशेदपुर में होगा इनोवेशन समिट, यंग माइंड्स के आइडिया को मिलेगी नई उड़ान

Spread the love

जमशेदपुर : बी.ए. कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (BACET) तथा इनोवेशन समिट–स्पेसशिप 2026 आयोजन समिति 18 जनवरी को जमशेदपुर इनोवेशन समिट आयोजित करोगी। यह कार्यक्रम शहर के युवा प्रतिभाओं को अपने आइडिया और इनोवेशन को सामने लाने का अवसर प्रदान करेगा।

समिट में कक्षा 8 से ऊपर के छात्र, पॉलिटेक्निक एवं डिप्लोमा विद्यार्थी, स्नातक और स्नातकोत्तर छात्र, उद्यमी, फैकल्टी और इंडस्ट्री एक्सपर्ट शामिल हो सकेंगे। प्रतिभागियों को किसी भी समस्या के समाधान से संबंधित मॉडल तैयार करना होगा जो मुख्यतः एआई और हार्डकोर टेक्नोलॉजी पर आधारित होगा।

विद्यार्थियों द्वारा तैयार मॉडलों का मूल्यांकन एनआईटी जमशेदपुर और एनएमएल के विशेषज्ञों द्वारा किया जाएगा। शीर्ष पाँच टीमों को पुरस्कार के साथ-साथ उनके प्रोजेक्ट को धरातल पर लागू करने के लिए हर स्तर पर सहायता प्रदान की जाएगी। इसके अलावा कई निवेशक भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे, जो उत्कृष्ट मॉडलों को फंडिंग उपलब्ध कराएंगे।

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान आयोजन समिति प्रमुख व बीएसीटीई चेयरमैन डॉ. एसके सिंह ने कहा कि यह अपने आप में एक अनूठा कार्यक्रम है जिसमें स्कूली बच्चों से लेकर कॉलेज के विद्यार्थी भी भाग ले सकेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके साथ एनआईटी जमशेदपुर के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. केके सिंह, तारापोर स्कूल एग्रिको की प्रिंसिपल इशिता डे, राजेंद्र विद्यालय साकची की प्रिंसिपल अनिता तिवारी, राजेंद्र विद्यालय घुटिया की प्रिंसिपल खुशबू ठाकुर तथा स्टूडेंट कमेटी से अर्शलन मंज़र उपस्थित थे।

अमेरिका में स्टार्टअप से धूम मचाने वाले युवा उद्यमी होंगे शामिल

डॉ. एसके सिंह ने बताया कि समिट में विशेष तौर पर पांच युवा उद्यमी शामिल होंगे, जिनमें चार अमेरिका और एक बेंगलुरु में सफल स्टार्टअप संचालित कर रहे हैं। इनमें से चार जमशेदपुर के हुनरमंद युवा हैं, जो प्रतिभागियों को अपने अनुभव साझा करेंगे और बताएंगे कि किसी आइडिया को सफल स्टार्टअप में बदलने की प्रक्रिया में किस प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है तथा उनसे कैसे निपटा जा सकता है। इस समिति में समिति में अमेरिका के ट्रू एटम के फाउंडर अभिषेक कुमार, फेसबुक के टेक लीड रंजन कुमार, अमेरिका के आई जुनून के फाउंडर वात्सल्य उपाध्याय, सिल्वर बिज़नेस सर्विसेज की फाउंडर सुधाकर कंडानाला और बेंगलुरु से क्लाइंट टेल और गोकैटल्स के को फाउंडर अभिजीत कुमार शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *