
जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है. गिरफ्तार आरोपियों में आजादनगर चेपापुल निवासी इमरान खान उर्फ विक्की भी शामिल है.पटमदा डीएसपी बच्चनदेव कुजूर ने मंगलवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों के कारोबार पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में पुलिस को सूचना मिली कि आजादनगर के मुर्दा मैदान के पास दो युवक प्रतिबंधित कफ सिरप की खरीद- बिक्री कर रहे हैं. सूचना के आधार पर पटमदा डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया. छापेमारी के दौरान पुलिस ने मुर्दा मैदान से नाबालिग सहित दोनों आरोपियों को पकड़ लिया. उनकी तलाशी के दौरान 27 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद की गई. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों को हिरासत में लिया और आगे की पूछताछ शुरू कर दी. डीएसपी बच्चनदेव कुजूर ने बताया कि दोनों आरोपियों को जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. पुलिस अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखेगी और इस तरह की गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी.
