
जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर बिजली विभाग की गंभीर लापरवाही के कारण एक बड़ा हादसा हो गया। मानगो के आजादनगर इलाके में आज पूरे दिन भूमिगत केबल बिछाने का काम जारी था। इस कार्य की जिम्मेदारी बिजली विभाग द्वारा ठेके पर वोल्टास कंपनी को दी गई है। लेकिन सुरक्षा मानकों की अनदेखी ने एक मेहनतकश मजदूर की जान पर भारी खतरा खड़ा कर दिया।
गुरुवार करीब दोपहर को मानगो गांधी मैदान के सामने स्थित 11 केवी ट्रांसफॉर्मर पर मरम्मत और केबल कनेक्शन का काम चल रहा था। जानकारी के अनुसार इस ट्रांसफॉर्मर से जुड़ी 11 केवी की दो अलग-अलग लाइनें—एक आजादनगर और दूसरी कुंवर बस्ती से आती हैं। काम शुरू करने से पहले बिजली विभाग की ओर से आजादनगर की लाइन को बंद तो किया गया, लेकिन कुंवर बस्ती की सप्लाई लाइन को बंद करना भूल गए। यही बड़ी चूक मिस्त्री के लिए जानलेवा साबित हो गई।
काम कर रहे मिस्त्री राजू सैनी, जो बिहार के समस्तीपुर जिले का रहने वाला है, अचानक एक्टिव लाइन की चपेट में आ गया। तेज धमाके के साथ वह बुरी तरह झुलस गया और मौके पर मौजूद कर्मियों में अफरा-तफरी मच गई। गंभीर रूप से घायल राजू को तुरंत मानगो के गुरु नानक अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
राजू सैनी रोज़ कमाकर परिवार चलाने वाला मजदूर है। उसके चार छोटे-छोटे बच्चे हैं। डॉक्टरों के अनुसार चोटें गंभीर हैं और लंबे इलाज की आवश्यकता पड़ सकती है।
