
और अब उसका शव बरामद होने के बाद उनके परिजनों एवं स्थानीय निवासियों का आक्रोश फूट पड़ा हैँ, लोगों ने इसके खिलाफ उलीडीह थाने का घेराव करते हुए मुख्य सड़क को जामकर जोरदार प्रदर्शन किया, इसमें खासकर महिलाएं शामिल थी, महिलाओं का स्पस्ट कहना हैँ की क्षेत्र में नशा का कारोबार जोर शोर से चलता हैँ और ये हत्या भी उसी का असर हैँ, उन्होने कहा की तमाम नशेड़ियों का अड्डा बस्ती एवं नदी किनारे का इलाका बन गया हैँ, इलाके में पुलिस में कभी कबार गस्ती करती हैँ लेकिन नशेड़ी कई तरह के छोटे बड़े आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैँ, वैसे पुलिस ने प्रदीप साहू के परिवार के बयान के आधार तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था, बस्तीवासियों ने उन्हें सख्त से सख्त सजा देने की भी मांग उठाई हैँ.
