
बैठक में पुलिस अधीक्षक (नगर) सहित शहरी क्षेत्र के सभी पुलिस उपाधीक्षक, निरीक्षक और थाना प्रभारियों ने हिस्सा लिया। शहर में बढ़ते अपराधों की रोकथाम और लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन को लेकर यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक ने विशेष रूप से तीन महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर की गई कार्रवाई की विस्तृत समीक्षा की अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक
शहर में सक्रिय ड्रग्स पैडलर्स पर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट पेश की गई।
विभिन्न थानों द्वारा किए गए छापामारी अभियानों, गिरफ्तार आरोपियों और बरामद मादक पदार्थों की मात्रा की समीक्षा की गई।वरीय पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया कि नशा कारोबार के नेटवर्क को जड़ से खत्म करने हेतु खुफिया तंत्र को और मजबूत किया जाए तथा कॉलेज एवं हॉटस्पॉट क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखी जाए।
अवैध हथियारों के खिलाफ अभियानपिछले सप्ताह में जब्त किए गए हथियारों और गिरफ्तार अपराधियों की जानकारी साझा की गई।
अवैध हथियारों की सप्लाई चेन को चिन्हित करने के लिए तकनीकी सेल को भी सक्रिय करने के निर्देश दिए गए।
पुलिस को आदेश दिया गया कि हथियार तस्करों पर कार्रवाई में किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
लंबित कांडों के निष्पादन की समीक्षाथानों में दर्ज लंबित मामलों की प्रगति रिपोर्ट ली गई।
गिरफ्तारी वारंटों के निष्पादन, फरार आरोपियों की धर-पकड़ और कोर्ट केसों से संबंधित कार्रवाई पर विशेष ध्यान दिया गया।
वरीय अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि लंबित मामलों में तेजी लाना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है और प्रत्येक थाना प्रभारी इसकी साप्ताहिक निगरानी सुनिश्चित करें।
