
बस्तीवासियो ने एकजुट होकर जूसको का विरोध किया और तक़रीबन एक घंटे तक यहाँ हंगामा का माहौल बना रहा, आपको बता दें इस बस्ती समेत तमाम आस पास के बस्तियों में जूसको द्वारा पाईपलाइन के माध्यम से वैध कनेक्शन लेने की अनुमति दी गई हैँ और कइयों ने इसका फॉर्म भी भरा हैँ लेकिन अब तक वैध कनेक्शन नहीं मिला हैँ फ़स्वरुप लोगों को अवैध कनेक्शन पर ही निर्भर रहना पड़ रहा हैँ, हंगामा के सुचना पर जमशेदपुर पूर्वी के विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत करवाया जिसके बाद जूसको के पदाधिकारियों के साथ सफल वार्ता की, वार्ता के उपरांत उन्होने कहा की आज से लेकर अगले एक महीने तक किसी अवैध कनेक्शन को नहीं काटा जायेगा, साथ ही जूसको के रेट को सरल कर यहाँ कैम्प लगाकर लोगों को नया कनेक्शन दिया जायेगा और जिन्होने पूर्व से फॉर्म भरा हैँ उन्हें भी इसी दरमियान नया पानी का कनेक्शन दिया जायेगा, इस आश्वाशन के बाद बस्तीवासी शांत हुए.
