
चांडिल थाना क्षेत्र के चिलगुडीह स्थित सुवर्णरेखा मुख्य केनाल में सोमवार देर रात एक महिला का तैरता हुआ शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. बरामद शव की पहचान चिलगुडीह टोला कदमबेड़ा निवासी पार्वती मुर्मू के रूप में हुई है, जो पिछले चार दिनों से लापता थी. परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की सूचना पुलिस को नहीं दी थी. परिवार और ग्रामीणों ने स्वयं गांव में बैठक कर उसकी खोजबीन शुरू की थी. खोज के दौरान ग्रामीणों को केनाल में एक शव दिखाई दिया, जिसके बाद तुरंत चांडिल थाना पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला गया. पुलिस के प्रारंभिक अनुमान के अनुसार शव दो से तीन दिन से पानी में पड़ा हुआ था. परिजनों ने बताया कि पार्वती मुर्मू का मानसिक स्वास्थ्य कुछ समय से ठीक नहीं था. हालांकि उसकी मौत दुर्घटना है, आत्महत्या है या किसी और कारण से हुई है, इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद ही हो सकेगी. शव को पोस्टमार्टम के लिये सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया गया है. फिलहाल चांडिल थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
