
पुलिस के अनुसार सन्नी शनिवार दोपहर ही जेल से जमानत पर बाहर आया था. सन्नी सरदार पर कुछ महीने पहले जुगसलाई में कांग्रेस नेता पर फायरिंग करने का गंभीर आरोप है, जिसके मामले में वह जेल में बंद थाजमानत पर छूटने के बाद वह क्षेत्र में फिर सक्रिय होने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने घोड़ा चौक के पास उसे घेर लिया और तलाशी के दौरान हथियार बरामद किए. जानकारी के अनुसार सन्नी को यह हथियार आजाद गिरी ने उपलब्ध कराया है. इस संबंध में पुलिस आजाद गिरी की भूमिका की भी जांच कर रही है. फिलहाल जुगसलाई पुलिस थाने में सन्नी सरदार से कड़ी पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह हथियार के साथ कहां और किस उद्देश्य से ले जा रहा था.
