
गिरिडीह के बगोदर थाना क्षेत्र के टाउन हॉल के समीप शनिवार सुबह कपड़ों की एक दुकान में अचानक आग लग गई, जिसमें लाखों रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गई। आग की लपटों से पास में स्थित फल जूस व अन्य फुटपाथ की दुकानें भी प्रभावित हो गईं। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट से लगी बताई जा रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव अपने पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। कड़कड़ाती ठंड के बावजूद पुलिस टीम ने पूरी तत्परता दिखाते हुए आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। एहतियातन आसपास की दुकानों को खाली कराया गया। स्थानीय लोग और पुलिसकर्मी बाल्टी व डिब्बों से पानी डालकर आग नियंत्रित करने की कोशिश करते रहे, लेकिन आग पर पूरी तरह नियंत्रण नहीं हो सका।
इसके बाद अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। समय रहते आग बुझा दिए जाने से संभावित बड़ा नुकसान टल गया।
