जमशेदपुर में टीम पीएसएफ के पहल पर आदित्यपुर निवासी नियमित रक्तदाता मौसमी भट्टाचार्य ने अपने 25 बीं सालगिरह यानी सिल्वर जुबली वर्ष को कुछ इस अंदाज में यादगार बना दिया.

Spread the love

सबसे पहले पुजा अर्चना किया. उसके बाद टीम पीएसएफ के पहल पर, अपने पति मिहिर संग सीधे पहुंचा जमशेदपुर ब्लड सेंटर, एक नियमित रक्तदाता मौसमी भट्टाचार्य ने, गम्भीर बीमारी से जंग लड़ रहे मरीज के लिए आज अपना 15 बां स्वैच्छिक रक्तदान किया. 25 बां सालगिरह था, तो टीम पीएसएफ ने पांच रेयर ग्रुप के रक्तदान के साथ, पांच एसडीपी रक्तदान, जिसमें रवि कुमार, उत्तम कुमार गोराई, शुभेंदु मुखर्जी, अजित कुमार भगत, कुमारेस हाजरा के एसडीपी रक्तदान के जरिए, किसी स्वयंसेवी संस्था के द्वारा सबसे बड़ा एसडीपी रक्तदान अभियान चलाते हुए 1700 एसडीपी रक्तदान को पुरा कर लिया. रक्तदान के वक्त पति मिहिर भी मौजूद था. रक्तदान के पश्चात मौसमी भट्टाचार्य को प्रशस्ति पत्र एवं कई तरह के प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. रक्तदान समाप्ति के बाद एमटीएमएच केंसर अस्पताल के ठीक बगल में स्थित रेस्ट हाउस में वहां रह रहे मरीजों एवं उनके परिजनों को कराया स्वादिष्ट भोजन. उद्देश्य रहा कि 25 बां सालगिरह मानव सेवा एवं मानव कल्याणकारी कार्य को समर्पित हो सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *