
इस टंकी से NH का इलाका पूरा पानी के लिये हाहाकार मचा हुआ, करीब 5 हजार घरो में जलापूर्ति बंद है, जैसे कुमरूम बस्ती, समता नगर, मंगल कॉलनी, झारखंड बस्ती, परमेश्वर कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी, चंद्रावती नगर, पारडीह, का कुछ इलाका इन सभी स्थानों पर जलापूर्ति वर्धित है, यह जॉन नंबर-1, का टंकी है, इसकी क्षमता 25 लाख लीटर है, सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंचे माननीय विधायक सरयू राय के जनसुबिधा प्रतिनिधि संतोष भगत, और तुरंत विधायक को सारी खामियों से अवगत कराये विधायक ने सख्त निवेदन दिए हैं कि जल्द से जल्द पाइप लाइन की मरामती कर जलापूर्ति को पहले की तरह सुचारू रूप से प्रारंभ किया जाए, मौके पर उपस्थित मानगो नगर निगम की AE अमित आनंद जी और PHED के कर्मचारी उपस्थित रहे.*
