
ओड़िशा से रात के अंधेरे का फायदा उठाकर बड़े पैमाने पर अवैध बालू परिवहन किए जाने की सूचना पर कोवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। शनिवार देर रात कोवाली थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान दलबल के साथ गश्ती पर थे, इसी दौरान तीन हाईवा को रोककर जांच की गई। तीनों हाइवा में 1500 सेफ्टी अवैध बालू लदा था इस मामले को लेकर तीनों हाईवा को कोवाली पुलिस द्वारा जप्त करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
