
जमशेदपुर महानगर बजरंगदल के संयोजक चंदन दास ने बताया कि आज का जुबली पार्क मे नशा मुक्ति अभियान को लेकर रन फॉर हेल्थ का और कबड्डी प्रतियोगिता, दंड प्रहार, न्यूध ,योगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया हिंदू युवा नशा छोड़ो, देश की दशा दिशा मोड़ो।
जमशेदजी टाटा मूर्ति के पास से रन फॉर हेल्थ के तहत नशा नहीं करने का संकल्प और शपथ लिया उसके बाद रन फॉर हेल्थ के तहत संगठन के कार्यकर्ताओं ने दौड़ लगाकर लोगों से नशा नहीं करने और नशा छोड़ने का आह्वान किया इस दौरान हिंदू युवा नशा छोड़ो देश की दशा दिशा मोड़ों स्लोगन का उदघोष लगता गया, अपने संगठन कार्य के गतिविधियों को हम जहां रहते हैं वहां बढ़ाने की आवश्यकता है जैसे सत्संग साप्ताहिक मिलन केंद्र बालों उपासना केंद्र संस्कार केंद्र चलने पर जोर देना है बजरंग दल झारखंड के तत्वाधान में प्रदेश के सभी प्रखंडों में 9 नवंबर से 16 नवंबर 2025 तक संस्कार सप्ताह के तहत रन फॉर हेल्थ में नशा मुक्ति अभियान एवं कबड्डी प्रतियोगिता संस्कार सप्ताह का कार्यक्रम चल रहा है उन्होंने कहा कि हिंदू युवा विभिन्न प्रकार के व्यसनों मैं पकड़ कर अपना शरीर अपना घर अपना परिवार अपना देश धर्म संस्कृति को बर्बाद करने में तुला है वही मुस्लिम युवा जिम में जाकर सिक्स पैक बनाकर लव जिहाद कर रहा है और हिंदू कन्याओं से हमारा ही शत्रु पैदा करने में लगा है एक मुस्लिम युवा चार पांच शादी कर उन्हें अंधाधुन बच्चे पैदा करने में लगा है वही हिंदू युवा व्यसनो मैं पकड़ कर बच्चा पैदा करने का क्षमता भी खोता जा रहा है यहां चिंता का विषय है इसे हमें ही ठीक करना पड़ेगा!
चंदन दास जी ने उपस्थित सभी लोगों को नशा मुक्ति का संकल्प कराया
