
मृतक की पहचान रामचंद (उम्र लगभग 50 वर्ष) के रूप में की गई है, जो क्वार्टर संख्या 16/967, सी ब्लॉक, बागुनहातु फुटबॉल मैदान के पास का निवासी था।जानकारी के अनुसार, रामचंद रोज की तरह शनिवार सुबह करीब 5 बजे घर से निकला था। इसी दौरान एक सुधा दूध की सप्लाई करने वाली गाड़ी ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने गाड़ी चालक को रोका, जिसके बाद गाड़ी मालिक खुद गंभीर रूप से घायल रामचंद को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे।अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने जांच के बाद रामचंद को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर सिदगोड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची मृतक का दो बच्चे हैं। हादसे की खबर मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां रो-रोकर उनका बुरा हाल था स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सुबह के समय दूध और सप्लाई वाहनों की गति पर नियंत्रण रखा जाए, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
