
घाटशीला उप चुनाव मे झारखण्ड मुक्ति मोर्चा एक एक वोट पर अपनी नजर बनाई हैँ, झामुमो के विधायक गन प्रत्येक गाँव मे घूम घूम कर एक एक ग्रामीण से मिलकर झामुमो के पक्ष मे वोट की अपील कर रहें हैँ, सिसई विधायक जिगा सुसारण होरो एवं पोटका विधायक संजीव सरदार ने प्रत्याशी सोमेश सोरेन के साथ उलदा ग्राम मे ग्रामीणों के साथ बैठक की, एवं उनसे एक बार फिर झामुमो के पक्ष मे वोट की अपील की, उन्होंने कहा की झारखण्ड राज्य सरकार हर योजना को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा रही हैँ, और इसी कारण एक बर फिर इस उप चुनाव ने घाटशीला की जनता झामुमो के पक्ष मे वोट करेगी.
