साकची थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब गश्त के दौरान टाइगर जवानों ने एक लगभग आठ वर्षीय बालक को अकेले सड़कों पर घूमते हुए देखा.

Spread the love

जवानों ने बच्चे को रोककर पूछताछ की तो उसने अपना नाम नवाज, पिता का नाम इमरान खान और मां का नाम निसात फरहा बताया. जब उससे घर का पता पूछा गया तो वह कभी मानगो तो कभी अन्य जगहों का नाम बताने लगा, जिससे सटीक जानकारी नहीं मिल सकीबच्चे की बातों में भ्रम की स्थिति को देखते हुए जवानों ने उसे साकची थाना लाकर पुलिस संरक्षण में रखा है. पुलिस का कहना है कि संभवतः बच्चा अपने घर का रास्ता भटक गया है. फिलहाल साकची थाना पुलिस ने आसपास के सभी थानों को सूचना भेज दी है और बच्चे के परिजनों की तलाश में जुट गई है.साकची थाना प्रभारी ने आम जनता से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति इस बच्चे को पहचानता हो या उसके माता-पिता के बारे में जानकारी रखता हो तो कृपया साकची थाना में संपर्क करें ताकि बच्चे को सुरक्षित उसके परिजनों तक पहुंचाया जा सके. थाना परिसर में फिलहाल बच्चा सुरक्षित है और पुलिस उसके रहने और खाने-पीने की पूरी देखभाल कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *