
शास्त्रीनगर के खरकई नदी किनारे से पुलिस ने दो अपराधियों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है, जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. गिरफ्त में आये अपराधियों में कदमा निवासी रविनाथ मछुआ (40) और आशिष मछुआ (19) है. उनके पास से लोहे देसी कट्टा और जिंदा गोली बरामद की गयी है. दोनों चाचा भतिजा है. इसके लिए शुक्रवार को सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कदमा निवासी दोनों अपराधि अपने नाम का दबदबा बनाने के लिए हथियार गोली के बल पर लोगों को डराते धमकाते थे एवं उनके साथ मारपीट करते रहते थेरविवाथ मछुआ पूर्व में अवैध शराब बिक्री के आरोप में जेल भी जा चुका है. फिल्हाल दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.