
बहरागोड़ा : झारखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एवं पूर्व विधायक डॉ. दिनेश कुमार षड़ंगी ने भाजपा जिला अध्यक्ष चंडी चरण साव को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि राजनीति का स्तर इतना नीचे नहीं गिरना चाहिए कि किसी के परिवार की मर्यादा पर ही सवाल उठने लगें।
डॉ. षड़ंगी ने हाल के दिनों में दिए गए भाजपा जिला अध्यक्ष के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि श्री साव राजनीति से जुड़े किसी भी विषय पर आरोप-प्रत्यारोप कर सकते हैं, लेकिन उनके पुत्र कुणाल और स्वर्गीय भाई के संबंध में की गई टिप्पणी ओछी, असत्य और दुर्भाग्यपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि उनके पुत्र कुणाल अपने चाचा के इलाज के दौरान दिल्ली और मुंबई कई बार मिलने गए थे, और यह तथ्य सार्वजनिक रूप से प्रमाणित है। यहां तक कि जब उनके भाई ने अंतिम सांस ली, तब भी कुणाल मुंबई में उनके साथ थे।
डॉ. षड़ंगी ने कहा,
राजनीतिक द्वेष की पराकाष्ठा तब दिखती है जब कोई अपनी सीमाएं लांघकर परिवार की मर्यादा पर टिप्पणी करने लगे। भाजपा जिला अध्यक्ष श्री चंडी चरण साव का बयान न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है बल्कि पूरी तरह निराधार भी है।
पूर्व मंत्री ने भाजपा जिला अध्यक्ष को 48 घंटे के भीतर सार्वजनिक माफी मांगने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा नहीं किया गया, तो वे उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे।
डॉ. षड़ंगी ने अंत में कहा,
राजनीति विचारों की होनी चाहिए, व्यक्तिगत हमलों की नहीं। परिवार और मर्यादा से ऊपर कोई राजनीति नहीं हो सकती।