
स्थानीय लोगों ने शव को देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की. घटनास्थल के पास रॉनी की स्कूटी खड़ी मिली, जबकि उसकी जेब से सल्फास की गोली बरामद की गयी. पुलिस ने प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की आशंका जताई है. पुलिस जांच के दौरान रॉनी के मोबाइल फोन में उसका अंतिम व्हाट्सएप स्टेटस ‘अलविदा’ लिखा मिला. सूत्रों के अनुसार, रॉनी पिछले कुछ दिनों से पारिवारिक तनाव में था. फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है. इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है और लोग स्तब्ध हैं. वहीं उनके पड़ोसी रतन महतो का कहना है कि मंगलवार दोपहर 2.30 बजे वह घर से दुकान के लिए निकले थे.रात तक जब घर नहीं लौटे तो उनकी खोजबीन की गयी. मोबाइल से उनका लोकेशन ट्रैक किया गया तो वे छोटाबांकी डैम के पास ट्रैक किया गया. परिवार के सदस्य वहां पहुंचे, तो उन्हें शव मिला. फिर इसकी सूचना उन्होंने पहले बिरसानगर थाना प्रभारी को दी. उन्होंने कहा कि वह एमजीएम थाना पड़ता है. वहां से शव को लाया जायेगा. उन्होंने कहा कि पारिवारिक विवाद था पर वह आत्महत्या कर लेगा यह किसी ने नहीं सोचा था. मृतक का एक बेटा है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.