उलीडीह थाना क्षेत्र के डिमना रोड स्थित संजय पथ पर तड़ीपार गुड्डू पांडेय के घर पर दोनों हाथों से फायरिंग करने के मामले में पुलिस टीम ने एक आरोपी टेका चौधरी को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है

Spread the love

इसका खुलासा एसएसपी पीयूष पांडेय की ओर से पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में किया गया.5 सितंबर की शाम 5.50 बजे फायरिंग की घटना को अंजाम देने के बाद टेका चौधरी फरार हो गया था. गुप्त सूचना पर पुलिस ने उसे शहर से ही गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से पुलिस ने एक हथियार भी बरामद कर लिया है. मामले का दूसरा आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.टेका चौधरी के खिलाफ शहक के मानगो और एमजीएम थाने के अलावा दुमका के जरमुंडी थाने में भी आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है. वह अमरनाथ की हत्या मामले में भी पूर्व में जेल जा चुकी है. आस्था स्पेश टाउन का रहने वाला टेका उस मामले में अभी जमानत पर बाहर आया है.टेका चौधरी बाइक पर सवार होकर घटना की शाम को आया हुआ था. इस बीच गुड्डू पांडेय के घर से पास थोड़ी देर के लिए रूका था और कॉल बेल बजाया था. इसके बाद उसने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. घटना के बाद पुलिस ने तीन खोखा घटनास्थल से बरामद किया था.छापेमारी टीम में पटमदा डीएसपी वचनदेव कुजूर, उलीडीह ओपी प्रभारी दीपक कुमार, एसआई रविंद्र पांडेय, विजय कुमार, एएसआई बीरबल उरांव आदि शामिल थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *