
पकड़ाये गये अपराधी का नाम मनीष सिंह (20) जो कदमा भाटिया बस्ती निवासी है. इस संदर्भ में मंगलवार को एसएसपी पीयूष पांडेय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह अपराधि भानू मांझी गिरोह के सदस्य है. जो भानू मांझी के साथ मिलकर हथियार के बल पर लोगों को डरा-धमकाकर रंगदारी वसूलने का काम करता है
उलियान टीओपी मैदान में वह किसी बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए पिस्तौल लेकर घुम रहा था, जहां से उसे गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है. घटना 6 अक्टूबर की थी. फिल्हाल उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है.