
बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह 3:30 नामदा बस्ती निवासी शरणजीत नामक युवक अपने दोस्त को टाटानगर रेलवे स्टेशन छोड़ने के लिए घर से निकला था इसी दौरान ट्यूब कंपनी गेट के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आकर शरणजीत की मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने बस्ती वासियों के साथ मिलकर सड़क जाम कर दिया और मुआवजे की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन शुरू कर दिया. सूचना मिलते ही बर्मा माइंस थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझने में जुटी है. समाचार लिखे जाने तक सड़क पर जाम की स्थिति बनी हुई है.