
जमशेदपुर : बुधवार दोपहर हुई मूसलाधार बारिश ने शहर की स्थिति पूरी तरह चरमरा दी। भारी बारिश के चलते स्टेशन से बिष्टुपुर जाने वाला मुख्य मार्ग जलजमाव के कारण घंटों तक जाम रहा। जुगसलाई अंडरब्रिज और वीर कुंवर सिंह चौक के आसपास पानी भरने से स्थिति और भी बिगड़ गई।
जल जमाव के बीच पार्किंग में खड़ी कई गाड़ियां पानी में बहने लगीं। स्थानीय लोगों की सूझबूझ और कड़ी मशक्कत से एक कार को बाहर निकाल लिया गया, जबकि एक सेंट्रो कार पूरी तरह पानी में डूब गई।
वाहन मालिक ने बताया कि वे गाड़ी पार्किंग में खड़ा कर अपने निजी काम से पास ही गए थे। लौटने पर उन्होंने देखा कि तेज जल प्रवाह के कारण उनकी गाड़ी बहकर नाले में डूब गई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि हर बार बारिश में यहां इसी तरह की समस्या होती है, लेकिन स्थायी समाधान नहीं निकल पाने से लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है।