
जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के नए जिला अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया इन दिनों जारी है। इसी क्रम में जिले के प्रभारी एवं गुजरात के विधायक अनंत पटेल गुरुवार को जमशेदपुर पहुंचे, जहां उन्होंने रायशुमारी की प्रक्रिया पूरी की।
रायशुमारी के दौरान कई दावेदारों ने अपनी दावेदारी पेश की। इनमें कांग्रेस के निवर्तमान जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, निवर्तमान कार्यकारी अध्यक्ष धर्मेन्द्र सोनकर समेत बड़ी संख्या में पार्टी नेताओं ने अपने-अपने दावेदारी पत्र प्रभारी को सौंपे।
मीडिया से बातचीत में प्रभारी अनंत पटेल ने कहा कि कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें जुझारू एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं के चयन की जिम्मेदारी दी है। उन्होंने बताया कि आगामी 14 सितम्बर तक पांच मजबूत दावेदारों की सूची तैयार कर केंद्रीय नेतृत्व को भेजी जाएगी। इसके बाद कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व जिला अध्यक्ष पद पर अंतिम फैसला करेगा।
