
लगातार एनडीए गठबंधन में शामिल घटक दलों एवं भाजपा द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव से माफी मांगे जाने की आवाज उठ रही है. इधर गुरुवार को जमशेदपुर महानगर जदयू द्वारा राहुल गांधी एवं तेजस्वी यादव का पुतला फूंका गया और प्रधानमंत्री की मां को लेकर किए गए अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में जमकर नारे बाजी की गई. जदयू महानगर कोषाध्यक्ष संजीव सिंह ने राहुल गांधी एवं तेजस्वी यादव से माफ़ी मांगने की मांग की.
