रिट्ज़ फैमिली सलोन का पुनः उद्घाटन, अब और बेहतर सेवाओं के साथ

Spread the love

जमशेदपुर। बिस्टुपुर राम मंदिर के सामने नागेलिया मेंशन के पहले तल्ले पर स्थित पूर्ण रूप से वातानुकूलित और अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त रिट्ज़ फैमिली सलोन का पुनः उद्घाटन पश्चिमी जमशेदपुर के विधायक सह पूर्व मंत्री माननीय सरयू राय ने किया।

इस अवसर पर श्री राय ने कहा कि यह सलोन श्री एवं श्रीमती सुबोध कुमार शर्मा द्वारा संचालित है, जिन्हें इस क्षेत्र में बीस वर्षों से अधिक का अनुभव है। उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीक से सुसज्जित यह सलोन ग्राहकों को और भी बेहतर सेवाएँ उपलब्ध कराएगा।

सलोन के पार्टनर सुबोध कुमार शर्मा एवं स्वाति शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि लगभग 1500 वर्ग फीट में बने इस सलोन में लेडीज, जेंट्स और किड्स के लिए सभी तरह के हेयर एवं स्किन केयर ट्रीटमेंट उपलब्ध हैं। इनमें स्ट्रेटनिंग, रिबॉन्डिंग, स्मूदनिंग, केराटिन ट्रीटमेंट, वैक्सिंग, फेशियल, स्किन ट्रीटमेंट, मेनिक्योर, पेडिक्योर, बॉडी स्पा और मेकअप जैसी सेवाएँ शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि शादी-ब्याह के अवसर पर ग्रूम एवं ब्राइड मेकअप, लाइट और पार्टी मेकअप की भी सुविधा ग्राहकों को दी जाएगी। इसके साथ ही सभी तरह के हेयर और स्किन केयर सेवाओं पर 20 प्रतिशत की छूट तथा प्रोडक्ट्स पर 10 प्रतिशत की छूट 30 सितंबर तक उपलब्ध रहेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *