
इसकी भनक लगते ही पुलिस की टीम ने छापेमारी अभियान शुरू कर दिया है. इसमें खोजी कुत्तों की भी मदद ली जा रही है. सोनारी व चांडिल थाना की पुलिस के संयुक्त अभियान के दौरान काठजोड़ के बड़ा तालाब से दो पल्सर बाइक खोज निकाला हैलुटेरे बाइक को तालाब में डुबोकर दलमा जंगल की ओर भाग निकले. लुटेरों की खोज में चलाए जा रहे सर्च अभियान का नेतृत्व जमशेदपुर के सिटी एसपी कुमार शिवाशीष कर रहे हैं. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लुटेरों का पीछा करने पर पता चला कि दो पल्सर बाइक पर सवार छह लुटेरे चांडिल थाना क्षेत्र के काठजोड़ गांव की ओर घुसे हैं. लुटेरों ने यहां दोनों बाइक तालाब के गहरे पानी में डुबो दी और दलमा के घने जंगल की ओर पैदल फरार हो गए. पुलिस दल में शामिल खोजी कुत्तों ने लुटेरों की खोज में लंबी दूरी तय की, लेकिन फिलहाल उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. ऐसा अनुमान है कि पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे है.
